भाजपा के झूठ के विरुद्ध एनएसयूई कवर्धा विधानसभा वीरेंद्र जांगड़े के साथ एकमत खड़ी है-विवेक

0


 कवर्धा: - विगत दिनों ग्राम खुटू में महिला के साथ जो घटना घटित हुई थी अब इसे लेकर एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बीजेपी  पर पलट वार करते हुऐ कहा है की उक्त घटना ग्राम सरपंच व ग्रामवासी तथा संदर्भित महिला का आपसी विवाद था जिसमे वायरल वीडियो के माध्यम से भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र जांगड़े के ऊपर मारपीट का अनर्गल आरोप लगाते हुवे दुष्प्रचार किया जा रहा है जबकि वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है की उक्त महिला द्वारा विरेंद्र जांगड़े के ऊपर बाल्टी एवम वाइपर से हमला किया गया है, विरेंद्र जांगड़े जो की युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिष्ठित एवम जिम्मेदार व्यक्ति है,ग्रामीणों द्वारा विवाद की जानकारी देने पर वीरेंद्र जांगड़े समझाइस देने के उद्देश्य से उक्त महिला के पास ग्रामीणों के साथ गया था,इस पूरे घटना पर जिस तरह से भाजपा के लोगो द्वारा दुष्प्रचार कर दोयम दर्जे की राजनीति कि है वो निंदनीय है जिसका NSUI विधानसभा कवर्धा घोर विरोध करती है एवम तथा NSUI विरेंद्र जांगड़े के साथ एकमत होकर खड़ी है।।

वायरल विडियो 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)