Teejan Bai News: पंडवानी गायिका तीजन बाई की तबीयत बिगड़ी यहाँ चल रहा है इलाज

0

 


दुर्ग / भिलाई :- छत्तीसगढ़ की फेमस पंडवानी गायिका पद्मश्री पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई की तबीयत खराब बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तीजन बाई को पैरालिसिस अटैक आया है. जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से भिलाई के जवाहरलाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि हाल ही में पिछले दिनों तीजन बाई के बड़े बेटे शत्रुघ्न के मौत के बाद से तीजनबाई की मानसिक अवस्था ठीक नहीं चल रही थी. फिलहाल तीजन बाई का इलाज घर पर चल रहा है. बता दे लिक कलाकार उर्वसी साहू ने वीडियो के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए मदद की अपील भी की हैं। वीडियों में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और दुसरे जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाईं है।



 

 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)