कवर्धा में 11 जनवरी को होगा डड़सेना कलार समाज का युवा - युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

0


 कवर्धा। कबीरधाम जिले में डड़सेना कलार समाज द्वारा 11 जनवरी 2026 को एक भव्य पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ-साथ प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम समाज के लिए एक सामाजिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

बीती संध्या सामाजिक बैठक आयोजित किया गया जिसमे सर्वसम्मति से एक होकरके सभी स्वजाति ने निर्णय लिये । डड़सेना कलार समाज कबीरधाम के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम एक दिवसीय होगा, जिसमें समाज के सभी सामाजिक बंधु सपरिवार उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन को समाज द्वारा सामाजिक त्यौहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलते समाज के सभी बंधु अपने-अपने कार्यों से एक दिन का सार्वजनिक अवकाश लेकर कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाज के प्रत्येक परिवार से न्यूनतम 200 रुपये की सहयोग राशि निर्धारित की गई है। इस सहयोग से कार्यक्रम की व्यवस्थाएं एवं आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

70 से अधिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान

इस अवसर पर समाज के लगभग 70 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं युवाओं को शिक्षा, खेल, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इससे समाज के युवाओं में प्रेरणा एवं उत्साह का संचार होगा।

अन्य जिलों एवं राज्यों से जुटेंगे सामाजिक बंधु

इस कार्यक्रम में कबीरधाम, बिलासपुर , बेमेतरा, मुंगेली केसीजी सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से भी स्वजातीय बंधु शामिल होंगे। आयोजन को लेकर समाज में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। डड़सेना कलार समाज के पदाधिकारियों ने समाज के सभी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने की अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अवधराम,खेलूराम,आत्माराम, सचिव श्रवण सिन्हा,कोषाध्यक्ष रोहित जायसवाल, संरक्षक गुलाब जायसवाल, कवर्धा परिक्षेत्र अध्यक्ष बद्री जायसवाल, बोड़ला परिक्षेत्र अध्यक्ष भूपत जायसवाल, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रमुख शेखर जायसवाल अमृत सिन्हा दिवाकर डड़सेना , श्रीमती दिलेश्वरी दीदी,रामकुमार राहुल सिन्हा, लोकेश, थानेश्वर, दीपक भरत डॉ महेंद्र, संतोष, संजय मनोज दिनेश, प्रेमलाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे 


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)