कवर्धा:- डड़सेना कलार समाज के जिलाध्यक्ष रुपेन्द्र जायसवाल के अध्य्क्षता में 12 अक्टूबर को जिला स्तरीय सामाजिक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले एवम जिले के चारो परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारीगण एवम सामाजिक जन बहुत संख्या में उपस्थित हुये । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा सप्तमी तिथि को समाज के इष्टदेव भगवान श्री सहस्त्रबाहु की जयंती 28 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।
कार्यक्रम कवर्धा के भारतमाता चौक, माँ महामाया मंदिर के सामने आयोजित की जावेगी, जिसमें सुबह 10 बजे से श्री सत्यनारायण कथा पूजन दोपहर 4 बजे से महाप्रसाद भंडारा एवं 4 बजे से संध्या कालीन भजन संध्या का आयोजन एवम शाम 4 बजें से (गोधूलि बेला ) में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की महा आरती का आयोजन किया जावेगा , जिसमे जिलेभर के समस्त स्वजाति सम्मिलित होंगे।।कार्यक्रम को सफल बनाने समाज के जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल सभी स्वजाति को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तन मन धन से सहयोग देने का आह्वान किया है ।।



