जिला यूवा कांग्रेस के सैकडो युवाओं ने ली भूपेश है तो भरोसा है कैंपेन की ट्रेनिंग

0



कबीरधाम :-  कैबिनेट मंत्री मा.मोहम्मद अकबर ,यूवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डा.पलक वर्मा  यूवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा आदेशित और जोन प्रभारी मनमीत सिंह ,संभाग स प्रभारी भावेश शुक्ला  जिला प्रभारी चेतन भानुशाली , स प्रभारी प्रतिक यदु के निर्देश अनुरूप प्रदेश यूवा कांग्रेस द्वारा भूपेश सरकार के निम्लिखित महत्वकांक्षी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने, योजनाओं का क्रियान्वयन की स्थिति,किन्हें लाभ मिल रहा किन्हें नही,इन सवालों के साथ क्षेत्र के किसानों,मजदूरों,यूवा,महिलाओं,बुजुर्गो,के साथ क्षेत्र के चयनित सक्रिय यूवा कार्यकर्ताओं द्वारा भूपेश है तो भरोसा है के नाम से कैंपेन चलाया जाएगा यूवा कांग्रेस के इस पहल से क्षेत्र के आमजनो की समूची जानकारियां एकत्रित कर मुख्यमंत्री के कार्यालय सोपी जाएगी  जिसपर कल कबीरधाम जिला मुख्यालय एक दीवशीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग रखा गया था जिसमे जिले के दोनो विधानसभाओं के 50-50 सक्रिय यूवा नेताओ का चयन किया गया साथ ही उन्हें राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली से आए ट्रेनरो ने ट्रेनिंग भी दी




आयोजन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ने यूवाओ को संबोधित कर कहा कि सरकार की योजनाएं जिसमे स्वास्थ,शिक्षा, किसान,मजदूर,महिला,बुजुर्ग सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बनाया गया है हर एक योजना प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है, यूवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह ने कहा कि यूवाओ को अवसर है की वे अपने अपने क्षेत्र के सभी वर्गों को रूबरू होकर उनकी समस्याओं,योजनाओं और अन्य चीजों से हमारे मुखिया के साथ सीधे जोड़ सकते है सरकार की कोन किन किन योजनाओ में किन्हें लाभ मिल रहा किन्ही नही यह भी डाटा अब सरकार को मिलेगा अतः सभी युवा सक्रिय भूमिका निभाते हुवे काम करें और मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की खुशहाली की मंशा को पूर्ण करे



उक्त आयोजन कल शहर कांग्रेस भवन कार्यालय कवर्धा में संपन्न हुआ यूवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रभान कोशले ने बताया कि उक्त कैंपेन के लिए चुनिंदा युवा नेताओं को चयनित किया गया है जिन्हे अब संगठन द्वारा अलग अलग क्षेत्रवार प्रभार दिया जा रहा है वे सभी योजनाओं को लेकर डोर टू डोर आम जनता से मिलकर पंजीयन फार्म भरेंगे और मुख्यमंत्री जी द्वारा जारी 9090029090 नंबर पर मिस्ड कॉल जारी कर सीधे उनसे जुड़ेंगे साथ ही साथ पंजीकृत परिवार को हितग्राही कार्ड भी दी जाएगी ताकि जिन्हे मंशा अनुरूप जो फायदा मिलना चाहिए वो मिल सके, उक्त आयोजन में ट्रेनिंग के दौरान पंडरिया वि.स.युवा कांग्रेस अध्यक्ष तेजस्वी चंद्रवंशी और कवर्धा वि.स.अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा द्वारा कार्यक्रम में आए अथितियो,सीनियर यूवा लीडर्स और सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया व संबोधित करते हुवे इस कार्यक्रम में बड चड कर हिस्सा लेने सहयोग की अपील की, प्रशिक्षण शिविर आयोजन में मुख्यरूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी और युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह सहित अन्य युवा नेताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिती रही वही जिले में हुवे इस ट्रेनिंग कैंप का प्रभार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रभान कोशले के कंधो पर सोपा गया था जो सफलता पूर्वक समप्पन हुआ

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)