कवर्धा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई सोशल मीडिया इकाई द्वारा नया सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक की नियुक्ति की गयी है। जिसमे छत्तीसगढ़ कवर्धा की मजबुत छात्र नेता यमन चन्द्रवंशी सक्रियता कार्य को देखते हुवे प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है।
आपको बता दे की यमन चन्द्रवंशी युवाओ और सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहता है। वे लगातार एनएसयूआई के टीम साथ काम करते आए है यमन ने कहा की रुकावटे तो बहुत आई पर मेरे काबलियत और बड़ो और परिवार का मार्गदर्शन आशीर्वाद के आगे रुकावट कुछ नही आज में जो भी मुकाम में पहुँचा हू उसका श्रेय मेरे परिवार , मेरे राजनीतिक गुरुओ को जाता है। जिसके बिना कुछ भी नही हूँ तथा एनएसयूआई ने जो मुझे पद दिया है उसके लिए सहृदय धन्यवाद देता हूँ साथ ही कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर , महेश चन्द्रवंशी (सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग), आकाश शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस) ,नीरज पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई), सक्ति सिंह झाला (इंचार्ज एनएसयूआई सोशल मीडिया छत्तीसगढ़), ऋषि शर्मा (नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा) बिलाल खान , विकाश केशरी , सोशल मीडिया चेयरमैन कृष्णा शर्मा , का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं अपने पद के दायित्व को समझते हुवे बखुबी से निभाने व पूर्ण मन से निर्वहन करने का विश्वास दिलाता हूँ तथा जनता छात्र - छात्राओ के विकाश के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।।


