हाइटेक बस स्टैंड से निकलर अब कवर्धा शहर से गुजरेगी बस 5 मिनट के लिऐ पुराने बस स्टैंड में रुकेगी बस

0

 


कवर्धा-नवीन हाईटेक बस स्टैंड से शुरू होने वाले एक्सर्ट को अब कवर्धा शहर में प्रवेश दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देश व चैंबर ऑफ कॉमर्स, कांग्रेस डेमोक्रेटिक दल, बस मालिक संघ कवर्धा एवं पैसेंजर्स, जनमानस की लोकप्रियता पर ध्यान देते हुए रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, राजनंदगांव, दुर्ग शहर की ओर जाने वाले सभी अब राहत शहर के अंदर प्रवेश के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है। जारी नियम/शर्तो के स्वामित्व में शहर में बसो को 05 मिनट का स्टॉपेज सुविधा उपलब्ध है।



 

5 मिनट का स्टॉपेज पुराने बस स्टॉप के पास

न्यू हाईटेक बस स्टैंड से यात्रा वाले सभी यात्रियों के लिए शहर के प्रवेश पत्र और पुराने बस स्टैंड में 05 मिनट का स्टॉपेज कर यात्रियों और बस के अंदर सुविधा प्रदान करने के लिए ओकरा मंत्री व कवर्धा के नेता मो.अकके केबर नाम से पुराने बस स्टैंड में यात्रियों के लिए प्रवेश पत्र नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा को निष्कासित कर दिया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देशानुसार परिवहन विभाग, यातायात विभाग और नगर पालिका की संयुक्त चर्चा के अनुसार अब नगर पालिका परिषद में प्रवेश के लिए पुराने बस स्टैंड के पास 05 मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा।


शहर प्रवेश से जनरल को मिलेगी राहत-ऋषि कुमार शर्मा

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा कुमार ने बताया कि संयुक्त चर्चा अब रायपुर जाने वाले बस का मार्ग बायपास ताप होटल से लोहारा नाका चौक पुराना बस स्टैंड 05 मिनट का स्टापेज नवीन बाजार होने वाले हैं रायपुर के लिए प्रस्थान होगें। इसी तरह राजनांदगांव, दुर्ग के लिए बाजार स्थित मार्केट शो-रूम नया बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड 05 मिनट का स्टापेज लोहारा नाका चौक होते हुए राजनांदगांव, दुर्ग के लिए बाजार बसो का दौरा बायपास का मार्ग महिंद्रा शो रूम बाजार नया पुराना बस स्टैंड में 05 मिनट का स्टॉपेज एवं सिग्नल चौक होते हुए बिलासपुर, जबलपुर के लिए अरेस्ट होगेन।


शर्तो के पूर्व बनी सहमति

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि बस संचालक, बस मालिक संघ, आम जनता, स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थी-विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोगियों को ध्यान में रखते हुए यात्री दुकानदारों का मार्ग कवर्धा शहर में प्रवेश की सूचना और पुरानी बस स्टैंड के पास 05 मिनट का स्टॉपेज देने पर सर्वसम्मति बनी हुई है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)