तेज आवाज में डी.जे. बजाना पड़ा महंगा,डी.जे. संचालक गिरफ्तार

0

 


KAWARDHA 
:- जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र के सम्माननीय क्षेत्रवासी आम जनों के द्वारा किसी भी घटना, दुर्घटना आदि की सूचना थाने में दी जाती है। तो उस पर तत्काल एक्शन लेते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त हिदायत दिया गया है। इसी तारतम्य में कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में दिनांक- 12.06.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि सर्किट हाऊस कवर्धा के सामने एक डी.जे. संचालक प्रेमलाल साहू पिता दुकलहा साहू जो पिपरिया वार्ड नं 11 का है के द्वारा अपने पीकप वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.डी. 6010 में डी.जे. लगाकर अत्यधिक तीव्र ध्वनि से गांना बजा रहा था।

जिससे आसपास निवासरत क्षेत्रवासी एवं राह चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। जहां क्षेत्रवासियों द्वारा डी.जे. संचालक के विरुद्ध शिकायत कराने पर आरोपी डी.जे. संचालक प्रेमलाल साहू के विरूद्ध थाना कवर्धा में इस्तगाशा क्रमांक 01/2023 धारा 16 कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए डी.जे. वाहन को जप्त कर आरोपी डी.जे. संचालक प्रेमलाल साहू के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।          

  

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)