कवर्धा के दिलीप होटल में हुआ चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर,
Author -
राकेश जायसवाल (पत्रकार)
June 21, 2023
0
कवर्धा :- शहर में एक बार फिर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है बता दे शहर के नवीन बाजार स्थित दिलीप होटल में बीते रात चोरी हो गई है बताया गया कि चोरी लगभग 2 बजे के करीब हुआ है चोर ने होटल का ताला तोड़कर गल्ले सहित पैसे लेकर फरार हो गया है गल्ले में लगभग 30 हज़ार रुपए थे. होटल के मलिक दिलीप ठाकुर ने बताया कि उसने दुकान का किराया पटाने और वर्करों का वेतन देने के लिए वह पैसे दुकान में सुरक्षित रखे थे. की कल रात अज्ञात चोर द्वारा मेरे दुकान में आकर चोरी कर लिया है. बता दें चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गया है। जिसमे साफ देखा जा सकता है चोर कितना सातिर है । चोर अपने दोनों हाथों में पैसे की पेटी लेके डेरिंग के साथ पुरानी मंडी के अंदर जाता दिख रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रहीं है।