15 जून को रेंगाखार में होगा युवा आदिवासी चिंतन शिविर का आयोजन : कामू बैगा

0

 


कवर्धा
:- आदिवासी युवाओं को जागरूक करने के लिए कामू बैगा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, बता दें कि कामू बैगा व साथियों द्वारा पिछले माह मई में आदिवासी चिंतन कार्यशाला का आयोजन, ग्राम रानीदहरा में किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी सत्ता पत्रिका के संपादक  के .आर. शाह शिरकत किए थे. इसी कड़ी को बढ़ाते हुए कामू बैगा द्वारा बड़े रूप में युवा आदिवासी चिंतन शिविर कराने रेंगाखार क्षेत्र के युवाओं के साथ किया बैठक है जिसमे यह निर्णय लिया गया की, आने वाले 15 जून को वनांचल रेंगाखार क्षेत्र के ग्राम आमाखोडरा में युवा आदिवासी चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी सत्ता पत्रिका के संपादक  के. आर. शाह रहेंगे, वहीं कामू बैगा ने वनांचल सहित जिले के आदिवासी युवाओं से आग्रह किया है कि, 15 जून को होने वाले चिंतन शिविर में अधिक से अधिक युवा साथी पहुंचे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)