पंडरिया/ कवर्धा:- विवरण -घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सावन साहू, राहुल रंजन ने रिपोर्ट दर्ज़ कराया था की दिनांक 07.05.2023 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा जनपद कार्यालय पंडरिया में लगे AC के आउटर यूनिट को चोरी कर लिए है की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 131/23 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया. दोनों चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय डा. अभिषेक पल्लव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों का पता कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करने कहा इस दौरान सूचना मिला की समरूपारा का प्रदीप टंडन, सारथी पारा का छुट्टन सारथी गोपीबंध पारा का गोल्ठी उर्फ राजकुमार सारथी चोरी का सामान रखे हुए हैं बिक्री करने वाले है सूचना पर 1 प्रदीप उर्फ़ बल्लु टंडन पिता सुनील टंडन उम्र 20 वर्ष 2. छुट्टन उर्फ करण सारथी पिता भागवत सारथी उम्र 21 वर्ष 3. गोल्ठी उर्फ राजकुमार सारथी पिता मनीराम सारथी उम्र 23 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो लगातार बातें घुमा कर पुलिस को गुमराह करने लगे पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर स्टेट बैंक से एवं जनपद कार्यालय से एसी के आउटर यूनिट को चोरी करना स्वीकार किये है तीनों आरोपियों से AC का आउटर यूनिट एवं घटना में प्रयुक्त राड पेचकस बरामद किया गया आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 11.06.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया.

