कवर्धा :- शहर में अब नए बस स्टैंड के लोकार्पण के बाद आटो रिक्शा संघ ने भी अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर दीया है इसकी जानकारी संघ द्वारा प्रेषित किया गया है बता दें गुरुकुल ऑटो मालिक एवं ऑटो चालक संघ द्वारा रेट लिस्ट जारी की गई है अब इसी रेट लिस्ट के हिसाब से यात्रियों को पेमेंट करना होगा. जारी की गई रेट लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड पर 20 रु टिकट रहेगा, तो वहीं पुराना बस स्टैंड से तहसील ऑफिस सरकारी जिला अस्पताल कलेक्ट्रेट जाने के लिए 20 रु टिकट देना होगा, पुराना बस स्टैंड से मिनीमाता चौक के लिए 10 रु , पुराना बस स्टैंड से ठाठ रेस्टोरेंट तक 10 रु , पुराना बस स्टैंड से रायपुर रोड रॉयल सेलिब्रेशन से नया बस स्टैंड के लिए 20 रूपये टिकट, पुराना बस स्टैंड से घोटिया रोड रोड नया बस स्टैंड 20 रुपिया टिकट, पुराना बस स्टैंड से राज महल चौक ऊर्जा पार्क के लिए 20 रुपिया टिकट लगेगा. यह रेट प्रति व्यक्ति के लिए है.

.jpg)
