चिल्फी घाटी में पलटी कार, चालक को आई गंभीर चोट, बाल-बाल बची जान

0

 


चिल्फी घाटी : -
चिल्फी घाटी से एक बड़ी ख़बर सामने आई है  बीते शाम करीब  7 बजे नेशनल हाईवे एनएच 30 में एक सड़क हादसा  हो गया है चिल्फी घाटी  नेशनल हाईवे एनएच 30 मोड़ पर एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई  बता  दे जो कार पलटी है उसमे  एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे गाड़ी  और मालिक संतोष सिन्हा बताया जा रहा है जो स्वयं चला रहा  था . 



तभी मोड पर एकाएक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे में कार चालक संतोष सिन्हा  घायल हो गये जिसे तत्काल 112 की मदद से  चिल्फी हॉस्पिटल में इलाज के लिए  भर्ती कराया गया वही इस बड़े हादसे में कार में सवार कार चालक के  फैमिली के अन्य लोग बाल-बाल बच गए है  दुर्गाघटना इतना भयानक था की कार  पलटने के बाद कार के  चारों चक्का ऊपर की ओर हो गये  . 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)